राजनीति

*17 को गुना में भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री लेंगे बैठक*

जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया

गुना। मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी का एक दिवसीय गुना दौरा कार्यक्रम। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मुरली धर राव जी 17 नवंबर 2022 को प्रथम बार गुना नगर आगमन हो रहा हे। प्रभारी श्री राव गुना में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पांच चरण में जिला बैठक लेंगे तत्पश्चात वह रात्रि विश्राम कर अगले दिवस अशोकनगर प्रस्थान करेंगे। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस गुना में जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने प्रदेश प्रभारी श्री राव के आगमन पर उनके गुना जिले की सीमा पाखरिया पूरा से भव्य अगवानी करते हुए जगह जगह स्वागत द्वार हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, पूर्व विधायक पन्ना लाल शाक्य, राजेंद्र सिंह सलूजा, हरिसिंह यादव, गोविंद दास राठी, गजेंद्र सिंह सिकरवार, विट्ठल दास मीणा सहित भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेतागण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री गिर्राज भार्गव ने किया।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button