LIVE TVदेशराज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्राइड आफ राजस्थान से सम्मानित श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भामाशाह भीखम चंद पुगलिया ने किया आधुनिक शोचालय एवं पथ का लोकार्पण

ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू न्यायालय परिसर श्रीडूंगरगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शौचालय और पथ का लोकापर्ण श्रीडूंगरगढ़, स्थानीय ए सी जे एम् न्यायालय परिसर में श्री धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया परिवार कोलकाता,श्री डूंगरगढ़ के आर्थिक सौजन्य से इस अदालत परिसर में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शौचालय का निर्माण करवा कर लोकार्पण किया गया। भीखमचंद पुगलिया तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा तथा तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भी हैं। जिनकी पर हित सेवा प्रशंसनीय है। न्यायालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम मेअतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश श्री अमरजीत सिंह,प्रेरक ललित कुमार बाहेती, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह श्रीगोपाल राठी,विजयराज सुरेश कुमार , बार अध्यक्ष के के पुरोहित सचिव मदन गोपाल स्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, ललित कुमार मारू लेखराम, सत्यनारायण प्रजापत बृजेश पुरोहित मांगीलाल नैन, पूनमचंद मारू, बाबूलाल दर्जी गोपीराम जानू आदि समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे। बार अध्यक्ष के के पुरोहित एवं सभी सम्माननीय अधिवक्ताओं ने प्रमुख और संम्मानित भामाशाह परिवार के श्री भीखमचंद पुगलिया का तहे दिल से अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया और प्रेरकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अदालत परिसर को सुसज्जित,हराभरा और मनोहर बनाने के लिए श्रीमान अमरजीत सिंह जी अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और सभी सम्माननीय अधिवक्तागण सतत प्रयासरत है,सभी का सराहनीय सहयोग भी उपलब्ध है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button