LIVE TVदेशराज्य

माननीय जल पुरुष मानव डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी व माननीय उपायुक्त महोदय जी द्वारा चलाई गई मुहिम ( MMAJ )

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार

महेंद्रगढ़ हरियाणा

माननीय जल पुरुष मानव डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी व माननीय उपायुक्त महोदय जी द्वारा चलाई गई मुहिम ( MMAJ ) के तहत जनहितकारी बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया , पुलिस विभाग si श्री रामफल जी , व समस्त पुलिस स्टाफ, एच आर रोडवेज विभाग दादरी si श्री सतीश कुमार जी , समस्त स्टाफ रोडवेज, एच आर रोडवेज विभाग नारनौल si श्री अशोक जी, समस्त स्टाफ रोडवेज , खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी सतनाली श्री नरेंद्र सिंह जी ढुल ,एस ई पी ओ श्री प्रवीन जी , एवम समस्त स्टॉप खंड सतनाली , बिजली विभाग द्वारा व माननीय उपायुक्त महोदय जी व रेड क्रॉस अधिकारी श्री श्याम सुंदर जी , पी डब्लू डी विभाग , बिजली विभाग द्वारा 15/7/22 को मनरेगा योजना के तहत 54 पेड़ हुका कनेर , बरगद , पीपल , नीम , अशोक आदि के पेड़ लगाए गए थे । जिनकी देख रेख व लगातार पेड़ो मे पानी डालने का कार्य अलग अलग तरीकों से आज तक दिनांक 15/11/22 तक बिजली विभाग कर्मचारी श्री रजनीश जी SSA , श्री शील कुमार जी S A , समस्त बिजली विभाग द्वारा , श्री धर्मचंद यादव , मिस्त्री कालू व जनहितकारी बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ,। 9812838938 आदि द्वारा देख देख के दौरान यह कहा है सन 2024 एच आर राव मूलचंद मार्ग बस स्टॉप पर पेड़ो की छाया की कोई कमी नहीं रहने देंगे ,और यात्रियों के लिए सुविधाजनक स्थान हो जायेगा ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button