बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
सिवाना हादसा : पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
सिवाना क्षेत्र के हल्देश्वर महादेव की पहाड़ियों में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो केम्पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा के पूर्व विधायक श्री मदन प्रजापत राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। श्री प्रजापत ने घायलों और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया तथा चिकित्सकों को घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
पूर्व विधायक ने प्रशासन से घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
घटना के बाद से श्रद्धालुओं और परिजनों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।