जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
थाना मंडी द्वारा “सरदार पटेल – आधुनिक भारत के अनकहे निर्माता” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 29 अक्टूबर 2025:
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस स्टेशन मंडी द्वारा “सरदार पटेल – आधुनिक भारत के अनकहे निर्माता” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सरकारी मध्य विद्यालय राइट राजपुरा मंडी और सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडी में आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के जीवन, उनके विचारों एवं स्वतंत्रता के पश्चात देश के एकीकरण और अखंडता में उनके अतुलनीय योगदान को उजागर करना था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी मंडी पीएसआई श्याम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना की कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ।

Subscribe to my channel


