बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

बीकानेर वासियों के लिए खुश खबरी

उरमूल डेयरी का सरस मावा हुआ सस्ता-बाबूलाल बिश्नोई

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर 15 अक्टूबर 2025 उरमूल डेयरी बीकानेर द्वारा केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती उपरान्त तथा त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुए आरसीडीएफ की प्रबन्ध निदेशक श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार सरस मावा की दरें घटाई है।

उरमूल डेयरी प्रबध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि

मावा की 200ग्राम पैकिंग की एमआरपी मात्र 80 रुपये तथा 1 किलोग्राम की एमआरपी 375 रुपये रखी गई है।

बिश्नोई ने बताया कि आए दिन बाजार में नकली दूध, घी, मावा एवं अन्य दुग्ध प्रसंस्करण उत्पादों पर छापेमारी कर पकड़ा जाता है। डेयरी के सभी उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता से हम कोई समझौता नहीं करते है। आम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उरमूल डेयरी अपने सरस ब्रांड उत्पादों को गुणवत्ता व शुद्धता की गारण्टी के साथ बाजार में उपलब्ध करवाती है।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button