देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
सामूहिकता संगठन के लिए अनिवार्य इससे ही समाज को अपनी शक्ति का बोध होता है – अन्नदानम सीता गायत्री
_शाखा संगम कार्यक्रम संपन्न 21 स्थानों की शाखाएं एक मैदान पर हुई संग्रहित__
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
*शाखा संगम* में 21 स्थानों की से आई 800 से अधिक, राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाए, 16 शाखाओ के रूप में एक ही मैदान में अलग-अलग ध्वज के साथ अपने अपने कार्यक्रम में संलग्न रही
राष्ट्र सेविका समिति की माननीय विभाग संचालिका सुश्री नीलम पवार ने बताया की शाखा संगम के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सुश्री मोहर कंवर जी और अतिथि के रूप में श्रीमती संजू शर्मा जी रहे मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका मा. अन्नदानम सीता गायत्री के जालौर प्रवास पर आयोजित शाखा संगम का यह दृश्य था ।
प्रमुख कार्यवाहिका ने इस अवसर पर अवलोकन के साथ साथ सभी सेविकाओं से संवाद भी किया उन्होंने कहा विगत 89 वर्षों से समिति अपने साधना पथ पर इसी प्रकार के कई कार्यक्रम करते हुए समाज में महिलाओं के संगठन कार्य को लगातार कर रही है।
संस्कार संगठन को राष्ट्र की आवश्यकता बताते हुए महिला आदर्श पर जीजामाता का उदाहरण देते हुए कहा की जीजा माता ने संकल्प लेकर शिवाजी जैसे पुत्र को जन्म दिया उसकी वजह से ही हिंदू पद पादशाही की स्थापना हुई । अहिल्याबाई होल्कर को उन्होंने समिति के आदर्श के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने श्रृंगार रस वाले कवि को भक्ति रस वाले गीत रचना के लिए प्रेरित किया। समाज का एक वर्ग जो चोरी जैसे अनैतिक कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे उनको गलत राह से हटाकर राष्ट्र रक्षक बनाया। ऐसे ही नेतृत्व के लिए रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हुए उन्होंने कहा की 13 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने ऐसा कार्य कर दिखाया जो हमारे लिए प्रेरणादायी है।
जालौर प्रवास पर आयोजित विभाग बैठक के उपरांत सायंकाल के शाखा संगम में जालौर विभाग यानी सिरोही भीनमाल में जालौर की सेविकाये कार्यक्रम में सहभागी बनी,
एक ही मैदान पर लगाई गई सभी 16 शाखाओं के अपने-अपने पृथक शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम रहे
साथ ही गीत चर्चा व प्रार्थना भी सामूहिक न होकर अपनी-अपनी शाखा के स्वरूप में ही हुआ इस शाखा संगम में 325 प्रबुद्ध महिलाएं भी सम्मिलित हुई,
जालौर विभाग के प्रवास पर इस शाखा संगम में प्रमुख कार्यवाहिका के साथ प्रांत कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा, विभाग कार्यवाहिका बीना शर्मा सहित अन्य प्रांतीय विभाग एवं जिले की दायित्व वान सेविकाएं उपस्थित रहीं विभाग कार्यवाहिका