उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

झुग्गी झोपड़िया में पहुंचकर एक गूंज संस्था ने महिलाओं और बच्चों को दिए तोहफे,साड़ी, कपड़े और गिफ्ट पाकर महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान,समाज सेवा सर्वोपरि –बंटी ठाकुर

Ek Goonj Sanstha reached the slums and gave gifts to women and children, women and children got smiles on their faces after getting sarees, clothes and gifts, social service is paramount -- Bunty Thakur

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

बरेली…एक गूंज सेवा समिति द्वारा नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़िया में पहुंचकर दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बच्चों और महिलाओं के बीच खुशियां बिखेरी और उन्हें दिवाली का तोहफा दिया बच्चों को गिफ्ट दिए एक गूंज संस्था द्वारा निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है और त्योहार पर उन लोगों के बीच जाकर खुशियों के रंग भरने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है संस्था ! संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा त्योहारों में जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर मनाएं तो उस त्यौहार की खुशियां दुगनी हो जाती हैं और संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर महिलाओं को साड़ी और कपड़े और बच्चों को खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया बच्चों के चेहरे पर गिफ्ट पाकर खुशी की लहर दौड़ गई इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटीठाकुर), ललित मोहन जोशी, विमलेश सिंह, आशा सिंह, रश्मिजोशी, मोहिनी वर्मा, डॉ विनय कुमार सिंह,संतोष राय, राजेंद्र, पारस सिंह, खुशी, प्रवीण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button