अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नकबजनी की घटना का खुलासा 

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

पुलिस थाना नयाशहर

 पुलिस थाना नयाशहर की बङी कार्यवाही ।

 नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक को किया गया निरूद ।

 नकबजनी किये गये जेवरात व 1,62,000 रूपये नगद बरामद ।

 प्रकरण में अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं ।

घटनाः-दिनाक 10.10.2024 को श्री रविन्द्र कुमार पुत्र श्री पन्नालाल जाति आचार्य उम्र 57 साल निवासी जी 35 इन्द्रा निवास जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ने दर्ज करवाया कि दिनांक 09.10.2024 को मेरे निवास स्थान पता जी 35 इन्द्रा निवास जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे पर कल रात 11.35 पर चोरी हो गई है मै रविन्द्र कुमार आचार्य मेरे पैतृक मकान जो कि आचार्य चौक मे है वही सुन्दर काण्ड के पाठ मे पूरे परिवार सहित 8.30 बजे शाम को गया था और वापस वहां से 11.45 पर आया इस समय के बीच मे मेरे घर से चोरो ने सोने व चांदी का सामान व लगभग 2,50,000 रु नकद चुरा कर ले गए सोने व चांदी के निम्न आईटम चोरी हुए है जिसमे 2 किलोग्राम चांदी का सामान (सिक्के, पायल, बिछुडी इत्यादी) सोने मे 1 सोने कि चेन, 1 सोने का हार, 4 जोडी कान के टॉप्सव, 12 जोडी नॉस पिन, एक कनौती, एक गोल्डे रिंग, एक पीस झुमका इत्यादी चोरी हुए हमारे घर के सदस्य का पहचान पत्र भी ले गए वगैरा-वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री राकेश गोदारा उनि के जिम्मे किया गया

टीम व कार्यवाहीः- लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की वारदातों को गम्भीरता से लेकर श्री राकेश कुमार उनि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व उनि ने जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे हुई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर एक विधि से संघर्षरत बालक की पहचान कर दस्तयाब किया गया जिससे पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिस पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा मकान से नकबजनी किये गये गये जेवरात व 1,62,000 रूपये नगद बरामद किये गये। प्रकरण में अनुसंधान जारी है

गिरफतार शुदा मुल्जिमः-

01. विधि से संघर्षरत बालक ।

कार्यवाही करने वाली टीम

1.श्री विक्रम तिवाडी उनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

2.श्री राकेश गोदारा उनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3.श्री केशराराम कानि 980 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर (विशेष भुमिका रही)

4.श्री नरेश कुमार कानि 1023 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर (विशेष भुमिका रही)

5.श्री प्रहलाद कानि 1621 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button