आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान जारी
आयुष्मान कार्ड बनाने में सचिव, रोजगार सहायक द्वारा की जा रही लापरवाही पर तहसीलदार ने संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

संवाददाता : करण सिंह ठाकुर
गुना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम सनोदिया में आज तहसीलदार द्वारा आयुष्मान कार्ड की प्रगति का औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा कोई रुचि नहीं लिए जाने से दोनों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत धरनावदा एवं खेजरा गुरुजी में आज आयुष्मान कार्ड अभियान अंतर्गत तहसीलदार भ्रमण किया गया। इस दौरान सचिव ग्राम पंचायत एव ग्राम रोजगार सहायक दोनों पंचायतों की कार्य के प्रति उदासीनता पाई गई। जिसके विरूद्ध दोनों पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत दावतपुरा के सचिव के द्वारा आयुष्मान कार्ड अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में तहसीलदार एवं पंचायत अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 01:00 बजे तक रुचि नहीं लिए जाने से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।