LIVE TVदेशमनोरंजनशिक्षा

बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में किडजी प्रीस्कूल जयप्रकाश नगर खगड़िया तथा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने चिल्ड्रंस डे साथ 2 मिलकर मनाया

रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर

बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में किडजी प्रीस्कूल जयप्रकाश नगर खगड़िया तथा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने चिल्ड्रंस डे साथ 2 मिलकर मनाया। इस अवसर पर किड्जी स्कूल के निदेशक पुष्पा कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा की, जैसा पंडित नेहरू ने कहा था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर होने तक प्रेम और देखभाल की काफी आवश्यकता होती है बाल दिवस का उत्सव हर किसी में बच्चों की सुरक्षा की जागरूकता लाने और देश का भविष्य उज्जवल करने के लिए मनाया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर तैयारी भी की गई थी बच्चों ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए नए कपड़े और मिठाई का प्रबंध किया था। बच्चों ने उसे अपने हाथों से उन जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और मिठाई दिया उन जरूरतमंद और गरीब बच्चों के साथ मिलकर बच्चों ने केक काटा ताकि उनके जीवन में भी हैप्पी चिल्ड्रंस डे का अर्थ निकले उनके भी चेहरे पर मुस्कुराहट आए। स्कूल की सेंटर हेड श्वेता कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में देने की प्रवृत्ति और सोशल होने के संस्कार विकसित होंगे जिसका कि उन्हें आगे व्यक्तित्व निखार में सहयोग मिलेगा। 14 नवंबर ऐसा दिन है जिसका बच्चे बेसब्री से इंतजार करते हैं यह उनका अपना दिन होता है जिसे वे अपने तरीके से जीना चाहते हैं बच्चे चाचा नेहरू को इसलिए भी आभार प्रकट करते हैं क्योंकि चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो स्कूल में जंक फूड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन आज के दिन बच्चों के लिए स्पेशल मेगी पार्टी का आयोजन स्कूल की तरफ से किया गया बच्चों को गिफ्ट में कलर पेंसिल दिया गया उन्हें ड्रॉइंग पेपर देकर उसे कलर करने को कहा गया। बच्चों ने केक काटा गरीब बच्चों में कपड़ों का वितरण हुआ उन्हें मिठाइयां दी गई। बचपन में आयोजित किड्जी तथा बचपन के बच्चों ने बाल दिवस के दिन पूरा विद्यालय फूलों गुब्बारों और खूबसूरत कागज पंक्तियों से सजा हुआ था। बच्चों से यह पूछने पर कि उन्हें क्या करना सबसे अधिक पसंद है। तो उन्होंने साफ-साफ निश्चय भाव से अपने अपने विचार सामने रख दिए,उसने कहा कि उन्हें बरसात में खेलना अच्छा लगता है कुछ ने बताया कि उन्हें मिठाई खाना बहुत पसंद है किसी को पतंग उड़ाने में मजा आता है और कुछ अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है कुछ ने कहा कि उन्हें कार्टून प्रोग्राम देखना अच्छा लगता है कुछ बच्चे ने तो यहां तक कह डाला कि उन्हें होमवर्क करना अच्छा नहीं लगता है टीचर ने बच्चों की इच्छाओं को समझा और उन्हें लिख लिया जिससे कि वह इन बच्चों के भाव एवं विचारों को समझ उसी के अनुरूप पढ़ा सकें बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि चिल्ड्रंस डे मनाना तभी सार्थक होगा जब हम समाजसेवी वंचित शोषित बच्चों को विकसित कर उन्हें आगे बढ़ा सके स्कूल आगे भी सामाजिक कार्यकर्ता रहेगा और अपने दायित्व को पूरा करने का प्रयास करेगा इस अवसर पर स्कूल की टीचर विभा कुमारी अर्चना कुमारी अंजली कुमारी स्नेहा कुमारी आलिया तबस्सुम समेत स्कूल के गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button