LIVE TVअपराध
एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से की गई यातायात व्यवस्था की निगरानी, संदिग्ध व अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी सतर्क दृष्टि
Monitoring of traffic arrangements made by SSP Udhamsinghnagar through police control room, police will keep a watchful eye on suspicious and chaotic elements

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
रुद्रपुर… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली पर्वों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु *शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया है।* एसएसपी महोदय द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले भर की यातायात व्यवस्था की निगरानी की गई एवं यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिले के एसएसपी द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।