
मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद शुजालपुर ने नगर में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत लोगो बिजली बचाओ अभियान उर्जा साक्षरता एप्स डाउनलोड किया गया एवं दिन में एक घंटा लाइट बचाव के बारे में समझाइश दी गई एवं अधिक से अधिक एलईडी बल्ब का उपयोग करें श्रीमान हमारे कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जी जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता जी परमार जिला महामंत्री भाजपा विजय सिंह जी बस एसडीएम साहब, और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
जिसमें पुलिस स्थान पुलिस चौकी के सामने उर्जा साक्षरता अभियान का कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 60व्यक्तियों का उर्जा साक्षर में पंजीयन किया गया जिसमें चयनित नवांकुर संस्था सेक्टर, कड़वाल दिनेश पुरबिया एवं चयनित नवांकुर संस्था सेक्टर जामनेर रहे, शुजालपुर से इमरान खान की रिपोर्ट