LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर।

पुलिस थाना खाजुवाला की टीम ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 सितम्बर 2025 को प्रार्थी शिवलाल भार्गव, पुजारी शनि मंदिर रावला रोड, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंदिर से चांदी के 6 छत्र और थाली में रखे लगभग 100–150 रुपये चोरी हो गए हैं। साथ ही शनि महाराज की मूर्ति के वस्त्र जलाए गए। घटना के समय पुजारी जागरण में गए हुए थे।

पुजारी ने बताया कि जब वह लौटे तो मंदिर का गेट खुला मिला और एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया। पहचान करने पर वह अकिया पुत्र बुदिया लुहार, निवासी खाजुवाला निकला।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदु और वृताधिकारी खाजुवाला अमरजीत चावला के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और स्थानीय जानकारी के आधार पर नामजद आरोपी अकिया पुत्र बुदिया लुहार को दबोच लिया। बाद में अनुसंधान अधिकारी एएसआई रावताराम द्वारा पूछताछ कर आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, थानाधिकारी, खाजुवाला

महेन्द्र सिंह, सउनि

श्रवण कुमार, सउनि

रावताराम, सउनि

धारासिंह, हैडकानि

प्रेमकुमार, कानि

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button