LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
		
	
	
खीरी: वांछित अभियुक्त अमित गिरफ्तार, 01 अगस्त को न्यायालय में पेशी

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 24 जुलाई 2025 –
जनपद खीरी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज फूलबेहड़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम सरवा निवासी वांछित अभियुक्त अमित पुत्र जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी धौरहरा के मार्गदर्शन में थाना फूलबेहड़ प्रभारी की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। आरोपी अमित को ग्राम सरवा से गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे मा० न्यायालय ACJM-1 लखीमपुर खीरी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मामला दर्ज विवरण:
अभियुक्त: अमित पुत्र जगदीश
निवासी: ग्राम सरवा, थाना फूलबेहड़, जनपद खीरी
संबंधित केस: मु.अ.सं. 4985/24, अ.सं. 72/24
धाराएँ: 323, 452, 427 भा.दं.वि.
अगली पेशी: 01 अगस्त 2025
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. उ0नि0 सोबरन सिंह
2. हे0का0 फिरोज अहमद
3. का0 राहुल जानीवाल
(तीनों थाना फूलबेहड़, जनपद खीरी से)
जनपद पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
 
				 
					 
					 Subscribe to my channel
Subscribe to my channel




