अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अवैध मादक पदार्थों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बीकानेर पुलिस की कार्यवाही
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
पुलिस थाना पूगल
अवैध मादक पदार्थों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बीकानेर पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना पूगल द्वारा एनडीपीएस प्रकरण में ईनामी अपराधी राउण्डअप
मुल्जिम 20 माह से चल रहा था फरार।
आरोपी था 2500 रूपय का ईनामी अपराधी
कार्यवाही का विवरण:- आज दिनांक 20.01.2025 को श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस
बीकानेर रेंज बीकानेर, श्रीमान कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत श्री कैलाशसिंह सांधू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री अमरजीत चावला आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में प्रकरण सं० 89/2023 धारा 8/15. 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में 20 माह से फरार चल रहे ईनामी अपराधी कुशालसिंह पुत्र श्री लखविन्द्रसिंह जाति जटसिख उम्र 36 साल निवासी चक 08 बीएलएम पुलिस थाना विजयनगर जिला श्रीगंगानगर को श्री संदीप कुमार हैडकानि० मय टीम द्वारा रायसिंहनगर से दस्तियाब किया गया। श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा मुल्जिम कुशालसिंह पर 2500-/ रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
दस्तियाब मुल्जिमः-
1- कुशालसिंह पुत्र श्री लखविन्द्रसिंह जाति जटसिख उम्र 36 साल निवासी चक 08 बीएलएम पुलिस थाना विजयनगर जिला श्रीगंगानगर
कार्यवाही में भाामिल टीमः-
1- श्री संदीप कुमार हैडकानि० 4000 पुलिस थाना पूगल, जिला बीकानेर।
2- श्री चुन्नीनाथ कानि0 529
3- मोहम्मद असरफ कानि0 1505

Subscribe to my channel


