LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
ऑपरेशन कन्विक्शन में लखीमपुर खीरी पुलिस को बड़ी सफलता — दो मामलों में अपराधियों को सजा

रिपोर्ट: डॉ. संजय कुमार पांडेय,स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
📞 मो. — 7376 326 175
लखीमपुर खीरी, 25 नवंबर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दो महत्वपूर्ण मामलों में अदालत से सजा दिलाई गई है। दोनों मामलों में पुलिस की प्रभावी पैरवी का बड़ा योगदान रहा।
—
पहला मामला: हत्या के प्रयास में आरोपी को 3 वर्ष का कठोर कारावास
वर्ष 2004 में थाना धौरहरा में दर्ज मुकदमे मुकदमा संख्या 357/04, धारा 307 भादवि में आरोपी
रजी पुत्र सफी अहमद, निवासी मोहल्ला मनिहार, कस्बा व थाना धौरहरा, पर हत्या का प्रयास करने का आरोप था।
मामले की सुनवाई माननीय EC एक्ट कोर्ट, खीरी में पूर्ण हुई, जहां न्यायालय ने आरोपी रजी अहमद को 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
इस सजा को कराने में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री राजेश कुमार सिंह तथा न्यायालय पैरोकार कांस्टेबल अश्वनी कुमार का विशेष योगदान रहा।
—
दूसरा मामला: मारपीट व धमकी के आरोपी को 2 माह की जेल
वर्ष 2006 में थाना फरधान में दर्ज मुकदमे मुकदमा संख्या 126/06, धारा 323/504/506 भादवि में आरोपी
सुलेमान पुत्र मुखिया घोसी, निवासी छोसियाना देवकली तीर्थ, थाना फरधान, पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप साबित हुए।
मामले की सुनवाई माननीय ACJM-05 खीरी के न्यायालय में की गई, जहां आरोपी सुलेमान को 2 माह का कारावास व 1,500 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।
सजा दिलाने में लोक अभियोजक श्री राजेश कुमार और न्यायालय पैरोकार कांस्टेबल अतुल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
—
पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लगातार प्रभावी पैरवी, समयबद्ध पेशी और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई से जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में कानून का भय बढ़ता है और न्याय प्राप्ति में तेजी आती है।


Subscribe to my channel


