उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम नंदपुर में आयुक्त ने की ग्राम चौपाल — ग्रामीण समस्याओं पर दी सख्त हिदायतें

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती, 01 नवम्बर 2025 (सू.वि.) —

जनपद बस्ती के विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत नंदपुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने की। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, उप जिलाधिकारी बस्ती सदर, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी शिवमणि, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

🌾 खाद वितरण और सहकारिता व्यवस्था पर चर्चा

ग्रामवासियों ने शिकायत की कि डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है, जबकि यूरिया मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इफ्को की डाई खाद नहीं मिल रही और जो खाद मिल रही है वह खेती के लिए गुणवत्तापूर्ण नहीं है।

इस पर आयुक्त ने एआर कोआपरेटिव से जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि जनपद को 1500 बोरी का आवंटन हुआ है और केन्द्रों पर खाद उपलब्ध है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्राइवेट दुकानों से खाद क्रय में कोई दिक्कत नहीं है।

👶 आंगनवाड़ी केंद्रों की लापरवाही पर नाराजगी

ग्राम पंचायत में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बताया गया कि 04 में से 03 सहायिकाएं कार्यरत हैं, परंतु रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं थे। आयुक्त ने इसे गंभीर माना और खराब वजन मशीनों व उपकरणों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए।

साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी लाभार्थियों के मोबाइल नंबर रजिस्टरों में दर्ज किए जाएं, जिससे निगरानी आसान हो सके।

🤰 गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर निगरानी का आदेश

आयुक्त ने निर्देश दिया कि पिछले दो वर्षों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का पूरा विवरण, मोबाइल नंबर सहित रजिस्टर में दर्ज किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।

🗳️ बीएलओ प्रशिक्षण और मतदाता सूची अद्यतन

ग्राम पंचायत में बीएलओ का कार्य रोजगार सेवक को सौंपा गया है। मतदाता सूची से नाम जोड़ने और आधार लिंकिंग कार्य जारी है।

आयुक्त ने निर्देशित किया कि कमजोर बीएलओ को सहयोगी के साथ लगाया जाए और प्रशिक्षण पूर्ण रूप से कराया जाए।

🏫 विद्यालय के उच्चीकरण का प्रस्ताव

ग्राम के प्राथमिक विद्यालय नंदपुर में 150 विद्यार्थी हैं। तीन अध्यापक और दो शिक्षामित्र तैनात हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत में जूनियर हाई स्कूल नहीं है।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यालय के उच्चीकरण का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए, क्योंकि विद्यालय के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।

💊 आरोग्य मंदिर की स्थिति पर पूछताछ

ग्राम में स्थापित आरोग्य मंदिर के सीएचओ और एएनएम उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया।

आयुक्त ने आदेश दिया कि प्रत्येक मरीज का नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित दवा वितरण का रजिस्टर तैयार किया जाए।

🧱 ग्राम सभा भूमि पर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

ग्राम प्रधान ने शिकायत की कि ग्राम सभा की खाद गड्ढा भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।

आयुक्त ने तत्काल टीम गठित कर मौके की पैमाइश कराने, निर्माण कार्य पर रोक लगाने और अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

🗣️ आयुक्त ने कहा: “जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो”

आयुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि ग्राम स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों में जनता से सीधा संवाद सुनिश्चित किया जाए।

📍स्थान: प्राथमिक विद्यालय नंदपुर, विकास खण्ड बस्ती सदर

🗓️ दिनांक: 01 नवम्बर 2025

✍️ रिपोर्ट: सूचना विभाग, बस्ती

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button