उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

“रन फॉर यूनिटी” – एकता की दौड़ अखंडता का संकल्प

रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 7376 3261 75

 खीरी पुलिस

*दिनांक: 31.10.2025*

*“रन फॉर यूनिटी” – एकता की दौड़ अखंडता का संकल्प*

*लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद खीरी के थाना कोतवाली सदर पर एकता के लिये दौड़ (RUN FOR UNITY) का भव्य आयोजन किया गया*

आज दिनांक 31 अक्तूबर 2025 को भारत के लौह पुरुष, एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), श्री पवन गौतम तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, श्री विवेक तिवारी द्वारा थाना कोतवाली सदर पर हरी झंड़ी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” (एकता के लिये दौड़) का भव्य आयोजन किया गया । उक्त दौड़ थाना कोतवाली सदर से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन खीरी में समाप्त हुई ।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगण व जनसमूह को राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं भाईचारे के संदेश के साथ देश की एकता और सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाई ।

“रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में जनपद खीरी के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प” तथा “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक समरसता को सशक्त बनाना रहा ।

बाद समाप्ति कार्यक्रम सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और अद्भुत नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।”

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी “RUN FOR UNITY” का आयोजन कर नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों एवं उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button