जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ ने लापता लड़की को परिजनों से मिलवाया

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 30 अक्टूबर 2025:
जम्मू-कश्मीर पुलिस पूंछ ने अपनी त्वरित जनसेवा और प्रभावी पुलिसिंग की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए थाना गुरसाई के अंतर्गत एक लापता लड़की को सफलतापूर्वक तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया है।
एसएसपी पूंछ श्री शफकत हुसैन (JKPS) के समग्र पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को जावेद इकबाल पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी गुरसाई, तहसील मेंढर, जिला पूंछ ने पुलिस थाना गुरसाई में अपनी बेटी अमना कौसर (उम्र 18 वर्ष) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लड़की की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास, तकनीकी सहायता और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर लापता लड़की को खोज निकाला। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जिला पुलिस पूंछ ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

Subscribe to my channel


