देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
स्वदेशी अपनाने से राष्ट्र को मिलेगी मजबूती : चौधरी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पुरे देश भर में स्वदेशी अपनाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
बालोतरा जिले में भी मन की बात कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष भरत मोदी आत्मनिर्भर भारत जिला संयोजक अमराराम सुंदेशा के निर्देशन से कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भरा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से राष्ट्र को मजबूती मिलेगी इसलिए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम केवल अपने घर पर स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दर्शिता से ही आज पूरा भारत स्वदेशी अपनाने को लेकर जागरूक हो रहा है हम सभी को हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना है।
आत्मनिर्भर भारत जिला संयोजक अमराराम सुंदेशा ने कहा कि बालोतरा जिले में सभी मंडल पर हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वदेशी संकल्प पत्र भरे गए है आगामी दिनों में स्वदेशी अपनाने को लेकर प्रत्येक व्यक्ति गंभीर होगा व भारत का रुपया भारत के लिए ही उपयोग किया जाएगा।
मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक धर्मेंद्र दवे ने कहा कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम के बाद जिले के सभी 16 मंडल पर कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया ये केवल एक अभियान नहीं है ये एक आंदोलन है जिससे आम आदमी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समर्पण के साथ जुड़ रहा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि हम सभी अपने घर पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना है व अपने आसपास के लोगो को स्वदेशी अपनाने को लेकर प्रेरित करना होगा।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हितेश पटेल, जिला कार्यालय मंत्री शंकर भाटी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, नगर महामंत्री पुखराज सिंह राजपुरोहित,विमल मालवीय,गौतम चौपड़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


