देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जैन संस्कार विधि से दीपावली महापर्व का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
असाड़ा, 18 अक्टूबर — तेरापंथ भवन में प्रो डॉ साध्वी श्री मेघ प्रभा जी ठाणा 3 की पावन सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से दीपावली महापर्व का भव्य आयोजन जैन संस्कार विधि से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन जैन परंपराओं और संस्कारों के अनुरूप अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में 14 जोड़ों ने जैन विधि से दीपावली पूजन में सहभागिता निभाई। जैन विधि संस्कारक मार्गदर्शक श्री रमेश जी भंसाली ने जैन संस्कारों की महत्ता एवं जीवन में उनके आध्यात्मिक प्रभाव पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य श्री संदीप जी ओस्तवाल का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में तेयूप मार्गदर्शक प्रवीण जैन, अध्यक्ष सुशील बालड, पियूष बालाड, मदनलाल भंसाली, धनराज भंसाली, दिलीप संकलेचा, भंवरलाल भंसाली, जेठमल बालड , गणपत जीरावला ,ललित छाजेड़ ,तथा अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम में गरिमा का वातावरण रहा।
साध्वी श्री मेघ प्रभा जी ने अपने मंगल पाठ से कार्यक्रम को आध्यात्मिक आभा प्रदान की। संचालन पियूष बालड द्वारा किया गया, जिन्होंने सुंदर समन्वय और भावपूर्ण शैली से कार्यक्रम को जीवंत बनाया।
पूरे आयोजन में जैन समाज के लोगों का उत्साह और आस्था देखने योग्य रही। दीपावली का यह पूजन जैन विधि की मर्यादाओं के साथ संयम, शांति और संस्कारों का सजीव संदेश बनकर उपस्थित जनों के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया। असाडा पहली बार दीपावली महापर्व का आयोजन जैन संस्कार विधि से हुआ।

Subscribe to my channel


