बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमा श्री जी के पावन सान्निध्य में त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

*प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमा श्री जी के पावन सान्निध्य में त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : बालोतरा*

🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️

प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में तेरापंथ सभा व प्रेक्षावाहिनी बालोतरा द्वारा प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमा श्री जी ठाणा 5 के सान्निध्य में त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन 8-9-10 अक्टूबर को न्यू -तेरापंथ भवन बालोतरा में किया गया। प्रेक्षावाहिनी – प्रशिक्षक ममता गोलेच्छा ने बताया कि प्रेक्षा पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमान पारसमल जी दुगड़ व विमला जी दुगड़ के निर्देशन में 8 अक्टूबर को सुबह कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम मंगलाचरण प्रेक्षा-गीत प्रेक्षा-वाहिनी के सदस्यों के द्वारा किया गया।

प्रेक्षा किट का विमोचन साध्वी श्री जी के सान्निध्य में सभा द्वारा किया गया। सहयोगी भामाशाह परिवार श्रीमान् किशोर प्रभा सिंघवी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

साध्वी श्री अणिमा श्री जी ने अपने उद्‌बोधन में प्रेक्षाध्यान के महत्त्व के बारे में विस्तार से समझाते हुए प्रेक्षा उपसंपदा की चर्या का पूर्ण रूप से पालन करने की प्रेरणा प्रदान की एवं संकल्प करवाया । साध्वी श्री कणिका श्री जी ने प्रेक्षाध्यान के सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री डॉ.सुधा प्रभाजी ने किया। प्रथम दिन सुबह 6.30 से 7.30 तक आसन, प्राणायाम के विभिन्न प्रयोग सुव्यवस्थित ढंग से श्रीमान पारसमलजी व विमला जी ने करवाये। दिन में प्रेक्षाध्यान सिद्धान्त, कायोत्सर्ग, मुद्रा – विज्ञान, शरीर -विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान प्रशिक्षण, सहिष्णुता व अभय की अनुप्रेआ, समताल श्वास – प्रेक्षा, दीर्घ – श्वास प्रेक्षा आदि का प्रयोग बहुत ही मनोयोग से सभी साधकों को करवाया गया। रात्रि में बड़े ही प्रभावशाली तरीके से जिज्ञासाओं का समाधान वरिष्ठ प्रेक्षा – प्रशिक्षक श्री पारसमल जी दुगड़ द्वारा सरल भाषा में किया गया।

कार्यक्रम के संचालन में तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र जी वैदमेहता, मंत्री श्री प्रकाश जी वैद मुथा तथा महिला मण्डल, तेयुप, अणुव्रत-समिति, कन्यामण्डल, किशोर-मंडल, टीपीएफ का पूर्ण सहयोग रहा।

कार्यशाला में 150 संभागियों ने बड़े उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया। सभी साधकों ने आशा व्यक्त की कि समय- समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन होना चाहिये।

कार्यशाला के समापन सत्र के उद्‌बोधन पर साध्वी श्रीजी ने फरमाया कि यह समापन नही,सही मायने में कार्यशाला की शुरुआत है। समय पंख लगाकर उड़ता है। समय की पहचान करें।

सभा अध्यक्ष महेन्द्र जी वैद ने मोमेन्टो प्रदान कर प्रशिक्षको का सम्मान किया व सभा मन्त्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

ॐ अर्हम्

               प्रेक्षा वाहिनी बालोतरा

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button