बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर : यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, बाल वाहिनी वाहनों की हुई चेकिंग

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर,— पुलिस मुख्यालय के आदेशों की पालना में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि स्वरूप एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर माह में यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा “Awareness Programme on Traffic” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत यातायात शाखा बीकानेर ने शहर के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों में बाल वाहिनी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान चालकों के दस्तावेज, वाहनों के कागजात की जांच की गई और बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।
यातायात निरीक्षक श्री नरेश कुमार निर्वाण पुनि ने बताया कि बाल वाहिनी चालकों को बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने-उतारने, निर्धारित स्थान पर वाहन रोकने, नशे से दूरी रखने, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सावधान रहने तथा बच्चों के विरुद्ध अपराधों के प्रति सतर्क रहने की हिदायत दी गई। साथ ही स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को भी वाहन चालकों की गतिविधियों पर निगरानी रखने की सलाह दी गई।
विद्यालयों में मोटरसाइकिल लेकर आने वाले विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने और लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु सड़क किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों, सब्जी गाड़ियों और फास्ट फूड के ठेलों को हटवाया गया। वहीं अव्यवस्थित खड़े वाहनों को भी व्यवस्थित करवाया गया।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों व गाड़ा संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Subscribe to my channel


