देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राम राजतिलक लीला का भव्य मंचन दर्शकों ने खूब सराहा

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर।

श्री सनातन राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा भादानी तलाई में निर्देशक नारायण छंगाणी के निर्देशन में राम राजतिलक की लीला का मंचन किया गया। इस लीला के माध्यम से भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन, भरत मिलाप और राम–सीता के राजतिलक का अत्यंत मार्मिक व सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।

आज की लीला में राम की भूमिका ज्योतेंद्र छंगाणी, लक्ष्मण की भूमिका गौरव, हनुमान का अभिनय शिव भगवान सारस्वत, सीता की भूमिका कुंज बरा, भरत बने राम जागरवाल, कैकई गोपाल शर्मा, कौशल्या किशन व्यास और सुमित्रा राजू प्रजापत सहित कई वरिष्ठ कलाकारों ने निभाई।

राजतिलक लीला के उपरांत सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्देशक नारायण छंगाणी, अध्यक्ष रामेश्वर छंगाणी और शंकर भदानी ने कलाकारों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में दर्शकों की खचाखच भीड़ उमड़ी और सभी ने कलाकारों के कार्य की सराहना की। सहयोगियों में गोपाल भादानी, टीनू भादानी, शंकर भदानी और लीलाधर स्वामी का विशेष योगदान रहा। वहीं मेकअप का कार्य रामकुमार ने हमेशा की तरह आकर्षक ढंग से किया।

संस्थान के अध्यक्ष शंकर भदानी और संस्थापक नारायण छंगाणी ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आश्वासन दिया कि अगले वर्ष और अधिक उत्साह, उमंग और परिश्रम के साथ भव्य लीला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने संगीतकार, लाइट–साउंड और टेंट व्यवस्था सहित सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह मंचन बीकानेर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का अनुपम उदाहरण बनकर दर्शकों के मन में श्रद्धा और उत्साह की छाप छोड़ गया।

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button