देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

महानवमी पर जगदंबा की कृपा की कामना, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेश कुमार सैन ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

1 अक्टूबर 2025 – नगर में नवरात्रि उत्सव के चलते महानवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेश कुमार सैन ने जनता को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

नरेश कुमार सैन ने कहा कि इस पावन अवसर पर माता जगदंबा की कृपा सदैव सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने सभी से प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश दिया और कहा कि यह पर्व हमें मिल-जुलकर समाज में भाईचारा और प्रेम फैलाने की प्रेरणा देता है।

उन्होने अपने संदेश में विशेष रूप से यह कामना की कि माता जगदंबा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और जीवन में आनंद, सुख-संपत्ति और स्वास्थ्य प्रदान करें।

इस शुभ अवसर पर उन्होंने जनता को भावभीनंद और समृद्धि की कामनाओं के साथ फूल और नमस्कार भेजे।

सम्पर्क विवरण:

नरेश कुमार सैन, एडवोकेट, दी बार एसोसिएशन जयपुर, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी

मोबाइल नं.: 9314613118

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button