उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

जिला अधिकारी के आदेश को नहीं मानते हैं कप्तानगंज अस्पताल के अधीक्षक आवेदकों को नहीं देते हैं जनसूचनाएं

जनसूचना आवेदक सीएमओ व अधीक्षक के बीच फुटबाल बने खा रहे धक्का         -कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को खोखला कर दे रहा अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार

 

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 बस्ती संवाददाता – जिला अधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उड़ाने पर तुले कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक जनसूचना आवेदकों को जनसूचनाएं नहीं उपलब्ध कराते हैं । जिन जन सूचनाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अस्पताल से सम्बन्धित बताकर देने हेतु अधीक्षक को आदेशित भी कर देते हैं उसे अधीक्षक द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जाता है और आवेदक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय से सम्पर्क करने की नसीहत दी जाती है और आवेदक अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच जनसूचना प्राप्ति की उम्मीद में फुटबाल बना धक्का खाने को मजबूर होता है ।

                  सूत्रों की माने तो अस्पतालों में मचे भ्रष्टाचार को छिपाने की मंशा से जनसूचना के आवेदनों के तहत सूचनाएं उपलब्ध कराने में जिम्मेदारों द्वारा जानबूझकर लेट लतीफी की जाती है ताकि भ्रष्टाचार से परदा न हटे व भंडाफोड़ से बच सकें । कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है और डाइट रजिस्टर भरकर भुगतान लेकर एक सोची समझी रणनीति के तहत भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है । अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को अनउपलब्ध बताकर बाहर मेडिकल स्टोरों से दवा खरीदने हेतु मरीजों को मजबूर किया जाता है । इस प्रकार से कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भ्रष्टाचार का हब बन चुका है और यहाँ से भ्रष्टाचार समाप्ति मात्र कोरी कल्पना के बजाय कुछ भी नहीं है । यद्यपि जिला अधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि जनसूचना मामलों में ससमय जनसूचनाएं उपलब्ध करायी जाएं परन्तु जिला अधिकारी क आदेश को रद्दी टोकरी मे डाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक जनसूचनाएं उपलब्ध कराने में आनाकानी करते हुए जनसूचनाएं नहीं उपलब्ध करा रहे हैं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button