उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

उजाड़े गये व्यापारियों के साथ नहीं होगा अन्यायः विकास शर्मा

There will be no injustice with displaced traders: Vikas Sharma

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रूद्रपुर। लोहिया मार्केट और समोसा मार्केट से उजाड़े गये व्यापारियों के वेंडिंग जोन में पुनर्वास को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने शनिवार को मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को कम से कम शुल्क में दुकानें आवंटित किये जाने को लेक विस्तार से चर्चा की और मामले को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का भी आश्वासन दिया।

वार्ता के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि लोहिया मार्केट और समोसा मार्केट उसे उजाड़े गये व्यापारियों के साथ ही ठेली फड़ वालों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री गंभीर है, इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से उनकी कई बार वार्ता हुयी है। उन्होंने कहा कि उजाड़े गये सभी व्यापारियों का पुनर्वास किया जायेगा। उन्होंने एमनएएन से कम से कम शुल्क में व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। एमएनए ने बताया कि दुकानों के आवंटन को लेकर सरकार को ढाई करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है, इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से व्यापारियों को शुल्क में राहत मिलेगी। विकास शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव को मुख्यमंत्री से स्वीकृति दिलाने े लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इस सम्बंध मे उन्होंने आज शाम को ही मुख्यमंत्री से मिलने हल्द्वानी में मिलने का समय लिया है। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के समक्ष व्यापारियों की समस्या विस्तार से रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, आशु ग्रोवर, हर्ष रावल, रामू जोशी, नवीन सिंह, रिंकू, अमरीक सिंह, हरजीत सिंह, विनोद ठुकराल, शैलेन्द्र ग्रोवर, मो- इकबाल, पप्पू, बंटी, गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील खुग्गर, अख्तर अली, कवलजीत सिंह, राम किशन ग्रोवर, हरीश कालड़ा आदि शामिल थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button