उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव ने प्रेरणा पार्क का किया लोकार्पण

प्राथमिक विद्यालय व पंचायत सचिवालय के संयुक्त परिसर को सजाने - संवारने का ग्राम प्रधान ने किया पुनीत कार्य -विद्यालय व पंचायत सचिवालय के संयुक्त परिसर को हरा - भरा बनाकर ग्राम प्रधान ने पेश किया प्रकृति के संरक्षण का मॉडल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

 बस्ती संवाददाता – ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय मरहा व पंचायत सचिवालय के संयुक्त परिसर को पार्क के रूप में विकसित कर उसका लोकार्पण विधिवत तरीके से किया गया । परिसर में स्थित राम फेर वर्मा उर्फ अमर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रधान कुंजल यादव की समाधि के सम्मान में पार्क को प्रेरणा पार्क नाम दिया गया है ताकि दोनों महान विभूतियों की यादें बनी रहें और लोगों को उनकी प्रेरणा मिलती रहे ।

          कहते हैं कि जब जनप्रतिनिधि शिक्षित व सामाजिक तथा विकासोन्मुखी होता है विकास की योजनाएं तभी परवान चढ़ती हैं , जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत मरहा है जहाँ पर प्राथमिक विद्यालय मरहा व पंचायत सचिवालय के संयुक्त परिसर को ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव द्वारा सजा – संवारकर व हरा – भरा बनाकर उसे पार्क का माडल देकर प्रकृति के संरक्षण का जो मॉडल प्रस्तुत किया गया है वह अपने आप में अतुलनीय एवं अनुकरणीय हैं । प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव भी ग्राम पंचायत के विकास की कसीदें गढ़ने में दिन रात लगे रहते है जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत मरहा विकास के मानकों को पूर्ण करते हुए अन्य ग्राम पंचायतों को लगातार प्रेरणा दे रहा है । इस दौरान रंजीत चौधरी ग्राम प्रधान चितरगढ़िया , सियाराम चौधरी ग्राम प्रधान कोइलपुरा , राहुल यादव , घनश्याम यादव , विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र सहाय , सुषमा सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण व संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button