उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
शिविरों में हाईक का होता है विशेष महत्त्व एडवांस टोली की भूमिका
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
बस्ती। शिविरों में हाईक का होता है विशेष महत्व, अरविंद श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद में चल रहा है जिसके प्रतिभागियों का हाईक संगम नोज तक गई और कुम्भ मेले की तैयारियों, आज आये हुये आगंतुकों के विचार जाने, कुछ प्रतिभागियों ने राजा नाम के ऊँट की सवारी, नौकायन का आनन्द भी लिया, उल्लेखनीय है कि कुंभ मेले में हजारों स्काउट गाइड अपने स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन यूनिट लीडर के साथ सेवा कार्य करने के लिए तैयार हैं, सुरेंद्र सिंह यादव ने सीडी प्रोजेक्ट, हाईक में एडवांस टोली के महत्व के बारे में, प्रधानमंत्री शील्ड के बारे में जानकारी दी, आज की हाईक भी एडवांस टोली की पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलने के उपरांत हाइक प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने रवाना किया, उषा कुशवाहा, जाकिर हुसैन, दिनेश यादव, जनपद बस्ती से स्काउट आयुक्त हरिराम वंसल, डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, जिला सचिव/ लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह, के साथ साथ कब कमिश्नर शुशील सिंह, शालिनी अग्रवाल, ज्योति प्रकाश पाण्डेय, डॉ अखिलेश यादव, चेतना शुक्ला, बीनेश शर्मा, महेश चंद्र राजपूत, शुशील कुमार शर्मा, जोगेंद्र सिंह, प्रिया वर्मा, शिखा मिश्रा, डॉ राघवेंद्र पाण्डेय, भारती श्रीवास्तव, ज्योतिर्मयी पाण्डेय, रश्मि त्रिपाठी, आरती कुलश्रेष्ठ, डॉ सीमा पाठक, रवि वर्मा, डॉ पूजा मलिक, नन्द किशोर, चंद्रप्रभा, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे, तकनीकी सहयोग सूरज कुमार ने दिया।