LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरीविश्व

पलिया कला खीरी गौ रक्षक चिंटू पुरी के साथ टीम ने गौवंश की सुरक्षा हेतु चलाया रेडियम बेल्ट अभियान

 

डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज मोबाइल नंबर 7376 3261 75

रात्रि में गौ रक्षक चिंटू पुरी ने क्षेत्र में स्वेच्छा से विचरण करने वाले गौ वंशों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम बेल्ट अभियान चलाया सड़क पर विचरण करने वाले गोवंश अकसर अंधेरे में वाहनों के आवागमन के चपेट में आ जाते हैं गोवंश अंधेरे में दिखाई नहीं पड़ते दिखाई ना पडने की वजह से चपेट में वाहनों से टकराकर अक्सर या तो उनकी मृत्यु हो जाती है या तो वाहन चालक की मृत्यु हो जाती है अथवा घायल हो जाते हैं जिसको दृष्टिगत में रखकर गौ रक्षक चिंटू पूरी एवं इनकी समस्त टीम द्वारा सभी गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है गौ रक्षक चिंटू पुरी ने बताया कि रात में विचरण करने वाले वाहनों को आसन सुरक्षा बनाने हेतु उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है रात में निकलने वाले वाहनों का लाइट जब रेडियम बेल्ट पर पड़ेगी तो वह दूर से ही चमक-दमक ने लगेगी जिसमें वाहन चालकों को दूर से ही सामने होने का पता लग जाएगा जिससे कि खतरा नहीं होगा रेडियम प्लेट आदि का उपयोग अकसर वाहनों में लगाने के लिए किया जाता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से गोवंश को रेडियम बेल्ट बांधने पर गौ रक्षक चिंटू पुरी की चारों तरफ जिला लखीमपुर खीरी में ही नहीं बल्कि देश एवं प्रदेश में भी कही-कही भूरि भूूरि (कोटि-कोटि) प्रशंसा हो रही है और चिंटू पूरी गौ रक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि स्वच्छता से घूम रहे जानवरों का भी ध्यान रखें क्योंकि इनके भी चोट लगने पर दर्द होता है जैसे कि आपके दर्द होता है आप लोग गाड़ी थोड़ा धीमे चलाएं एवं समस्त भाइयों को संदेश दिया कि जहां तक यह खबर पहुंचें उन समस्त प्रिय गौ रक्षक भाइयों से निवेदन है कि यह अभियान चलाने की कृपा करें यह अति आवश्यक एवं जरूरी है क्योंकि ठंड के मौसम में कोरा गिरने की वजह से यह विषय अति महत्वपूर्ण हो जाता है रेडियम बेल्ट लगाने के इस मौके पर शोभित कुमार कमल दिवाकर अंशु श्रीवास्तव इत्यादि सभी लोग मौजूद रहे

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button