उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

रुद्रपुर कांग्रेस महानगर कमेटी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा का जन्मदिन

District President Himanshu Gawa's birthday was celebrated with great pomp under the leadership of Rudrapur Congress Metropolitan Committee

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर -नगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। नगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा का 50 वां जन्म दिवस जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया ।जहां केक काटकर और शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया ।वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने भी जन्म दिवस के अवसर पर गाबा को विशाल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। जिला अध्यक्ष गाबा ने कहा कि उनके जन्म दिवस का अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह आजीवन उसके ऋणी रहेंगे ।और कांग्रेस पार्टी मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत करते रहेंगे ।उनके जन्मदिवस का असर पर दो दर्जन से अधिक उनके शुभचिंतकों ने केक काटे और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, हरीश बावरा,अनिल शर्मा,मोहन खेड़ा ,संदीप चीमा ,ममता रानी, योगेश चौहान,उमा सरकार, सुनील आर्य, बाबू विश्वकर्मा ,लखविंदर बेदी ,रिंकी गुप्ता , बाबू खान,इदरीश गोला, प्रीति साना, ज्योति ,राजेश कुमार ,संजय, अर्जुन विश्वास ,दीपक शर्मा, संजीव राठौड़ ,सुरेश यादव ,नदीम ,शाजिद खानआदि मौजूद थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button