उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

पिछले 8 दिनों से रमपुरा के लापता युवक सुमित श्रीवास्तव की बरामदगी को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रुद्रपुर कोतवाली में लोगों ने प्रदर्शन कर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी का का किया घेराव 

Under the leadership of former MLA Rajkumar Thukral, people demonstrated at Rudrapur Kotwali and surrounded Inspector in-charge Manoj Raturi regarding the recovery of Sumit Srivastava, a youth missing from Rampura for the last 8 days

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर…पिछले 8 दिनों से रमपुरा के लापता युवक सुमित श्रीवास्तव की बरामदगी को लेकर आक्रोशित सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रुद्रपुर कोतवाली में प्रदर्शन किया व धरना दिया व प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी का घिराव कर अविलंब 24 घंटे में सुमित के प्रकरण का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने हेतु कहा कोतवाल रतूड़ी द्वारा 24 घंटे में खुलासे का आश्वासन देने पर ही धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया ठुकराल ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुमित मामले में खुलासा नहीं किया तो जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जी से भेंट वार्ता की जाएगी और बाद में कोतवाली मंदिर के आगे उपवास रखा जाएगा वह संपूर्ण क्षेत्र वासियों को लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जायेगा।
पूर्व विधायक ठुकराल के साथ राजू श्रीवास्तव, कमला श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव , रेनू श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव , शीतल श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव,सरोज श्रीवास्तव, उर्वेश श्रीवास्तव , चेतन श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव मोहित, सुभाष, मुन्नी, पूजा, संजना, विद्या, बिलासु, विलेश, सकुंतला, रूबी,जयप्रकाश,जानकी,राजेश,अमन,अंकित,पिंटू,राजेश,मोहित,प्रेमपाल,पंकज,सूरज पाल,राजू,ममता,गुड्डू,रेनू, सीमा कोली, सरोज, सुशीला, कामिनी, रामू, सुनील कुमार साहित रामपुरा वासी उपस्थित थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button