उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
प्रतिभागियों ने बनाया बिना बर्तन का भोजन टेंट रंगोली
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
रुधौली। तीन दिवसीय गाइड शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रुधौली में, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, राधा यादव के पर्यवेक्षण में आपदा के समय और सामान्य काल में भी काम आने वाले भोज्य पदार्थ लिट्टी चोखा बनाया बिना बर्तन का भोजन, टेंट, रंगोली और गैजेट्स बनाये जो विषम परिस्थितियों में काम आने वाले होते हैं, गुलाब टोली ओवरऑल चैंपियन रही, गेंदा टोली प्रथम, चमेली टोली द्वितीय रही और गुड़हल टोली तृतीय स्थान पर रही, इस अवसर पर रेनू शुक्ला वार्डेन, रिंकी मिश्रा, नीलम चौहान, राधा यादव, वंदना वर्मा, सोनम सिंह, गीता वर्मा, सरिता, सुनीता, राम प्रकाश आदि की सहभागिता रही।