उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

संयुक्त निदेशक/नोडलऑफिसर आर एफ एस एल द्वारा चीफ फोरेंसिक सांइंटिस्ट/ डायरेक्टर ड़ॉ एसके जैन को पौधरोपण कर किया गया सम्मानित 

Chief Forensic Scientist/Director Dr SK Jain was honoured by Joint Director/Nodal Officer RFSL by planting a sapling.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर…संयुक्त निदेशक/नोडलऑफिसर आर एफ एस एल द्वारा पौधरोपण कर सम्मानित किया चीफ फोरेंसिक सांइंटिस्ट/ डायरेक्टर ड़ॉ एसके जैन को।
फोरेंसिक सांइस लेब रूद्रपुर में पहुंचे जैन साहब ने सर्व प्रथम आम का पौधरोपण किया तथा डॉ दयाल शरण द्वारा समय समय पर लैबोरेट्री में युवा पीढियों को इन्टरनशिप करायी जाती है छात्र-छात्राओं के फोरेंसिक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त को सर्टिफिकेट प्रदान किये और कहा कि फोरेंसिक लैब में कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को फोरेंसिक के विषयों में अवगत कराने के लिए और कार्य की सराहना कर ड़़ॉ दयाल को बधाई दीं और उनके भविष्य की मंगल कामना की।इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी ड़ॉ रेनू शरण ने फोरेंसिक चीफ ,संयुक्त निदेशक, समस्त स्टाफ व स्टूडेंट्स के समक्ष अपने वाक्यांशो में कहा कि राज्य में सभी सांइस के छात्र-छात्राओं के लिए फोरेंसिक भविष्य निर्माण में कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने चाहिए क्योंकि सांइस के सभी स्टूडेंट्स के लिए और भविष्य निर्माण के लिए शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराने चाहिए महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए इस तरहा के आयोजन से निश्चित ही राज्य की मात्रशक्तियां फोरेंसिक विभाग में स्थापित हो सकेगीं।इसके सहयोग के लिए चीफ फोरेंसिक ड़ॉ एस के जैन जी ने समाज सेवी ड़ॉ रेनू शरण की इस पहल की सराहना और सहयोग का आश्वासन दिया और समय समय पर कार्यशालाओं में ड़ॉ रेनू शरण को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कुमांऊँ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, लैब का समस्त स्टाफ सहित तमाम जन मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button