उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

ध्वज शिष्टाचार के साथ शुरु हुआ गाइड शिविर

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

बभनान। ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनान में शुरू हुआ, उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ/ स्कूल महानिदेशक लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी के देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया जा रहा है, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन शशि गौड़ द्वारा, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, गाँठ, बंधन, गैजेट्स, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को जानकारी दी गई, यातायात जागरूकता शपथ भी दिलाई गई, इससे पूर्व सरस्वती जी के चित्र पर अतिथियों के साथ वार्डन संगीता प्रजापति ने दीप प्रज्वलन किया, इस अवसर पर सुमन रानी, शशि गोंड, माला मिश्रा, पूनम कुमारी, पूनम, राम अवतार आदि की सहभागिता रही।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button