अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव ने हल्का लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव ने हल्का लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप - प्रधान प्रतिनिधि ने हल्का लेखपाल मंजू राव के खिलाफ जिलाधिकारी से किया शिकायत

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

*बहादुरपुर बस्ती* – बस्ती सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया बुजुर्ग प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव ने हल्का लेखपाल मंजू राव पर गंभीर आरोप लगाया है और हल्का लेखपाल मंजू राव के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत किया है एवं जांच कर हल्का लेखपाल मंजू राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है ।

    आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरैया बुजुर्ग में गाटा संख्या – 544 / 0.1200 हेक्टेअर राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है जो पहले खाली था । ग्राम प्रधान मीना यादव ने ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र ,उचित दर की दुकान के निर्माण के लिए उक्त गाटे में प्रस्ताव दिया था जिस पर पूरे ग्राम पंचायत के ग्रामवासी सहमत थे । उक्त गाटे की पैमाइश के लिए ग्राम प्रधान मीना यादव ने तहसील बस्ती सदर में प्रार्थना पत्र दिया था । ग्राम प्रधान मीना यादव के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक अंगद लाल वर्मा एवं हल्का लेखपाल मंजू राव ने दिनांक -08-12-2023 को पैमाइश किया था और उक्त भूमि को ग्राम प्रधान के सुदुर्पगी में दिया था स्पॉट मोमो में हल्का लेखपाल मंजू राव ने स्पष्ट उल्लेख किया था कि उक्त भूमि में कोई अवैध कब्जा नही है । उक्त स्पाट मेमो में तहसीलदार का हस्ताक्षर हुआ था । राजस्व टीम द्वारा उक्त जमीन की पैमाइश पर कुछ ग्रामीणों ने असंतुष्टि जताई थी । ग्रामीणों की असंतुष्टि पर ग्राम प्रधान मीना यादव ने पुनः उक्त भूमि की पैमाइश के लिए बस्ती सदर तहसील में प्रार्थना पत्र दिया । ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पुनः नगर नायब तहसीलदार ने टीम गठित किया था और पुनः पैमाइश राजस्व टीम द्वारा दिनांक 10 – 02- 2024 को किया गया था जिसमें भी राजस्व टीम द्वारा स्पाट मेमो में उल्लेख किया गया था कि उक्त भूमि पर कोई अवैध अतिक्रमण नहीं है । किंतु हल्का लेखपाल मंजू राव द्वारा उक्त भूमि पर सुविधा शुल्क लेकर जकी मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद द्वारा दीवाल खड़ा करवा कर टीन शेड रखवा कर अवैध कब्जा करा दिया गया है और जब ग्राम प्रधान मीना यादव द्वारा हल्का लेखपाल मंजू राव को उक्त भूमि पर अवैध कब्जा के बारे में सूचना दिया जाता है तो इधर-उधर करके मामले को संज्ञान में नहीं लेती है और उक्त भूमि के संबंध में अवैध कब्जा को लेकर शिकायत करने पर उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर देती है । हल्का लेखपाल मंजू राव द्वारा पैमाइश / चिन्हित सरकारी भूमि को अवैध कब्जा करवाके 15 सी की कार्रवाई कर ग्राम पंचायत में हों रहे विकास कार्यों में बाधा डालने व विवाद कराने की राजनीति करने का पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । उक्त प्रकरण में एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button