उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
यातायात जागरूकता शपथ टेंट निरीक्षण के साथ स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
मुंडेरवा। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के तत्वावधान में संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा में टेंट निरीक्षण के साथ संपन्न हुआ, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, ट्रेनिग कॉन्सलर आदर्श मिश्रा के देख रेख में प्रतिभागियों ने आकर्षक टेंट पिचिंग, बिना बर्तन भोजन, रंगोली आदि बनाकर दिखाया, बताये गए गाँठ, बन्धन, खोज के चिन्ह आदि का इस्तेमाल करके वाहवाही लूटी, पूरे जनपद में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर, यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी के देख रेख में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है, इसी क्रम में प्रतिभागियों, अध्यापकों और अभिभावकों को यातायात जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई, इस दौरान विद्यालय स्काउट मास्टर संतोष कुमार पांडेय का सराहनीय योगदान रहा, इस मौके पर विद्यालय के सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह गौतम विनोद कुमार, विनोद नाथ अशोक चौधरी, हेमंत चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।