उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया डिवाइन सोलर सॉल्यूशन का फीता काटकर उद्घाटन

Former Municipal President Meena Sharma and Congress workers inaugurated Divine Solar Solution by cutting the ribbon

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

छतरपुर…छतरपुर डैम पर डिवाइन सोलर सॉल्यूशन का, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया l इससे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पंत के आवास पर अखंड श्री रामायण का पाठ रखा गया था, शुक्रवार को श्री रामचरितमानस रामायण का भोग डाला गया,और उसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती शर्मा, पूर्व प्रधान विजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने डिवाइन सोलर सॉल्यूशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिवाइन सोलर सॉल्यूशन के प्रबंध निदेशक गोपेश दुमका ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, जिसमें 1,36,800 रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने दिनेश पंत और गोपेश दुमका को डिवाइन सोलर सॉल्यूशन के प्रारंभ होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजय यादव, सहित मुन्नी पंत,गीता दुमका,नीमा पांडे,पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, लावण्या शर्मा,सुभाष गिरी,भुवन चंदोला, मुकेश चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button