उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक ने 06 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 

डॉ संजय कुमार पांडे स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75

लखीमपुर खीरी, 13 नवम्बर 2024: जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा सोमवार को 06 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया गया। पुलिस विभाग में उनके उत्तम प्रदर्शन और सेवा को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से चौकी प्रभारी ओयल, प्रवीर कुमार गौतम, जिनकी तबीयत के कारण पहले पुरस्कार वितरण समारोह में भाग नहीं ले सके थे, आज पुलिस अधीक्षक खीरी के सामने उपस्थित होकर अपना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा, ओयल पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी मनदीप को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने इन सभी कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि ऐसे पुलिसकर्मी विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटे रहते हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button