उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
समारोह पूर्वक मनाया गया बाल दिवस याद किये गए चाचा नेहरू
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती बच्चों के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, इससे पूर्व पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया, कुमारी किरन, कुमारी रोशनी, कुमारी अंकिता, कुमारी ममता, कुमारी वंदना, कुमारी दीपांजलि, कुमारी रीमा, रवि कुमार राजभर, आदर्श कुमार, रवि कुमार, शिवम कुमार, अमित कुमार, स्वाति कुमारी, हिमांशु कुमार, श्याम जी, दीपिका कुमारी, कुमारी नाजरीन, कुमारी हीना, कुमारी आसमीन, कुमारी निधि ने विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, ज्ञानवेंद्र सिंह, जमुना देवी, सरिता देवी, कमला देवी, विमला देवी आदि की सहभागिता रही।