खेलदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान

निकटवर्ती अन्नपूर्णा माताजी मन्दिर सिणेर,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घोड़ों की दौड ऊंटों की दौड़ तथा यूवाओ की दोड का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

*सिवाना 29 अक्टुम्बर , निकटवर्ती अन्नपूर्णा माताजी मन्दिर सिणेर,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घोड़ों की दौड ऊंटों की दौड़ तथा यूवाओ की दोड का आयोजन परम् पूज्य गुरुवर श्री हेतगीरी जी महाराज के सानिध्य में कीया गया ,इस विशाल रेस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में गणमान्यजनो की उपस्थिती रही,ज्ञात रहे कि पिछले पांच वर्षों से इस छोटे से आयोजन की शुरुआत पूज्य गुरुवर श्री के परम शिष्य श्री शोपगीरी महाराज ने की थी, इस पांच वर्षिय मेहनत ने ऐसा रंग लाया कि आज यह एक विशाल मैले का रुप लेने लगा है,मेला कमेटी के सगराम विश्नोई ने बताया कि गुरु कृपा से आने वाले समय मे बहुत ही जल्द यह मैला एक जिलास्तरिय मैले का रुप लेगा,इस वर्ष गुरुवर श्री हेतगीरी महाराज के आदेशानुसार यूवाओ की दौड़ का भी आयोजन कीया गया,सैकड़ों की संख्या में यूवाओ ने इस रैस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस विशाल मैले सर्व प्रथम घोड़ों की रेवाडा रेस की गई , जिसमें सजाडा का गुडसवार गुलाब खान व घोड़ा सुल्तान प्रथम व सराड़ा चाल में प्रथम घोड़ा पूनम तथा घुड़सवार कालू सिंह भाटी व मादरी चाल में घोड़ा राजु तथा ऊंटों की दौड़ में प्रथम परागा राम,द्वितीय आकाश हिरागर व तृतीय गीगाराम,तथा अंत में युवाओं की दौड का आयोजन कीया गया जिसमें प्रथम शैरू सागाणा द्वितीय निम्बा राम व तृतीय बद्धाराम रहा,अंत में सभी विजेताओं को कमेटी द्वारा पारितोषिक दिया गया ,इस विशाल गुड दौड़ आयोजन में परम् पूज्य गुरुवर श्री हेतगीरी जी महाराज तथा गुरुवर शिष्य श्री शोपगीरी महाराज व श्री गोवर्धन गीरी महाराज,श्री डमरूगीरी महाराज, तथा सगराम विश्नोई ,गणपत सिंह मिठोडा,शैतान सिंह ,छगन सिंह राजपुरोहित,रामसिंह,उत्तम सिह,शैर सिंह,सिणेर,निम्बसिह इन्द्राणा,भमशाह पादरु,भगतसिंह बागोड़ा,दशरथ सिंह पऊ, छत्रसिंह कैशरिया,जोरावर सिंह धारणा,आदि तथा हजारों की संख्या में लोगों ने इस विशाल महा आयोजन में हिस्सा लिया, साथ में काफी नन्हे मून्ने कीका बाल गोपालों ने व मातृशक्ति ने भी भाग लेकर मां अन्नपूर्णा के जयकारों से आकाश को गुंजायमान करते हुए जयघोष का शंखनाद कीया,अंत में सभी दर्शकों का गुरुवर श्री ने साधुवाद देते हुए सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त कीया,*

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button