स्वास्थ्य
सामाजिक सरोकार से जुड़ी यार अनमुल्ले फाउंडेशन ने आज अपना दसवां निशुल्क हेल्थ चेकप कैम्प लगाया

संवाददाता अरुण कुमार शर्मा अलवर राजस्थान की रिपोर्ट
सामाजिक सरोकार से जुड़ी यार अनमुल्ले फाउंडेशन ने आज अपना दसवां निशुल्क हेल्थ चेकप कैम्प लगाया, इस कैम्प के हजारों लोगो ने अपनी हड्डियों की निशुल्क जांच करवाई और विशेसग से निशुल्क परमार्श ली, अभी तक यार अनमुल्ले फाउंडेशन ने भिवाड़ी के कई हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर हेल्थ चैकप कैम्प लगा चुकी है, जिससे कई लोगो ने डॉक्टरों से निशुल्क परमार्स लेकर निरोगी काया की है। आज इस कैम्प का आयोजन हरियाणा के धारूहेड़ा में स्थित क्योर गाईनिक सेंटर में किया जहा पर डॉक्टर जयवीर यादव और डॉक्टर ऋतु यादव ने लोगो को अपनी हड्डियों को मजबूत बनाने के गुर बताए, आज के इस कैम्प में bod पोरस सिंह,विनीत सिसोदिया, कुलदीप सिंह,अमित,विनय पांडे, पिंकी सिंह,दीपक सोनी,संजय पारिख,अमित कुमार, सहित काफी लोग उपस्थित रहे
Subscribe to my channel


