डीएपी खाद के लिए किसानों में झड़प मुकदमा हुआ दर्ज

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
डीएपी खाद के लिए किसान दरदर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।रबी फसल की बुआई में देरी हो रही है। जिसके कारण किसानों को खाद के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत खांजो गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर शनिवार को खाद का वितरण सचिव द्वारा किया जा रहा था। उसी समय आधार कार्ड को जमा करने को लेकर दो लोगों से कहा सुनी हो गई।और दोनों लोग आपस में भीड़ गये।बेलमा गांव निवासी रत्नेश राय पुत्र ओमप्रकाश राय ने बताया कि खांजो गांव निवासी अनिल यादव हमारे आधार कार्ड को ऊपर से नीचे करने लगे। जब हमने विरोध किया तो खांजो गांव के सुनील यादव पुत्र रामकवल यादव तथा शैलेन्द्र यादव पुत्र रामफेर यादव गोल बंद होकर हमें गाली देने लगे। तथा हमें मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए।इस सम्बन्ध में रत्नेश राय ने धनघटा पुलिस को सूचना दी। तथा इन सभी के खिलाफ तहरीर दिया। जिसके बाद धनघटा पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।