LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

*जनपद हापुड़ चिकित्सा विभाग को मिली बड़ी कामयाबी लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह को पकड़ा*

*जनपद हापुड़* हरियाणा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर लिंग जाँच परिक्षण गिरोह का किया पर्दाफाश 

*हापुड़ से*

अंकित कुमार की खास रिपोर्ट

 

*जनपद हापुड़* हरियाणा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर लिंग जाँच परिक्षण गिरोह का किया पर्दाफाश

जिसमें हापुड़ चिकित्सा विभाग व हरियाणा टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लिंग परीक्षण कराने आई 5 महिलाओं सहित 6 एजेंटो को टीम ने। गिरफ्तार किया है यह एजेंट हजारों रूपये लेकर एजेंट अज्ञात घर मे करते थे लिंग परिक्षण , कई जिलों से जुड़े है गिरोह के तार , पुलिस स्वास्थ्य विभाग के टीम के अन्य साथियों की तालाश करने के अन्य ठिकानो पर दबिश दे रही है, महिलाओं को जगल में छोड़कर फरार हुए गिरोह के सदस्य , पिता पुत्र सहित 6 एजेंट गिरफ्तार बाकि आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस बराबर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है वही लिंग परीक्षण के मामले में जनपद अमरोहा तथा बुलंदशहर पहले से चर्चित बने रहे हैं जिसके चलते जनपद हापुड़ में भी इनके पांव पसारने की उम्मीद जाहिर की जा रही है देख ने वाली बात है कि जनपद हापुड़ का चिकित्सा विभाग अगर सतर्क नहीं होता तो यह घटना जनपद हापुड़ में भी हो सकती थी मान सिंह,Acmo फरीदाबाद एवम डॉ दिनेश खत्री हापुड देखे क्या कहा जा रहा है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button