
ब्यूरो चीफ
सतीश कुमार
महेंद्रगढ़
सतनाली- आज महेन्द्रगढ़ के उपायुक्त महोदय श्री जय कृष्ण आभीर जी ने सतनाली पहुंच कर गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए चलाई जा रही मुहिम एक छोटी सी पहल के प्रांगण में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इस कड़ी में उन्होंने बुजुर्गो को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वितरित उपकरण भी उपलब्ध करवाते और बुजुर्गो से आशिर्वाद लिया माननीय उपायुक्त महोदय जी बताया की हमें किसी ना किसी रुप में बुजुर्गो का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए इससे आत्मा को बहुत शुकून मिलता है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोंधे लगा कर हमें प्रकृति को बचाना चाहिए और गिरते भूजल को बचाने के लिए जल को एकत्रित करना चाहिए इस मौके पर एक छोटी सी पहल के संचालक नीरज सतनाली सरपंच मनीषा देवी सरपंच जडवा प्रतिनिधि जगदीश फौजी दिलबाग श्यामपुरा विनोद श्यामपुरिया रवि वालिया ढिल्लू सतनाली पूर्व सरपंच आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Subscribe to my channel


