LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
टीम एक छोटी सी पहल सतनाली के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए तत्पर रहते है

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आज रोहतक PGI के ICU में बीर सिंह बवाना नामक व्यक्ति ने परिजनों ने टीम के अध्यक्ष नीरज सतनाली से O पॉजिटिव रक्त के लिए सम्पर्क किया जिस पर टीम ने तुरंत अमल करते हुए टीम के समूह से विमल सुरेहती ने महज 30 मिंट में पहुंच कर रक्तदान किया ।
मरीज के परिजनों ने आभार व्यक्त किया व टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की ।
नीरज सतनाली ने बताया कि टीम ने सोशल मीडिया पर समूह बना रखा है दिन हो या रात जब भी जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।