प्राइवेट फैक्टरी में काम करने वाले एक गरीब मजदुर दया शंकर दुबे कीआन ड्यूटी मौत

रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर
हसंपुरम् निवासी, रनिया की एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करने वाले एक गरीब मजदुर दया शंकर दुबे जी जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे है उनकी आन ड्यूटी मौत हो गई जिसकी जानकारी बडे़ भैया दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने साथ मौके में पहोंच कर पूरी मदद एवं रनिया थाने जाकर दोषीयों पर कड़ी सें कड़ी कार्यवाही करनें की मांग की जिसमें बड़े भैया दुर्गेश मणि त्रिपाठी , विकाश त्रिपाठी , सुनील तिवारी , मैं, सोमदत्त पाण्डेय , आलोक मिश्रा , गौरव मौजूद रहे और पीड़ित की पत्नी जी को आर्थिक सहयोग(10 लाख की चेक,हर माह 12000 हजार पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराई)।
और इस व्यस्तम दौर में भी मैं धन्यवाद देता हूँ ऐसे भाईयों का जो मेरें एक फोन पर अपने दल-बल के साथ पीड़ित के लिए समर्पित भाव से उपस्थित हुए- शंशाक, राम, संदीप, राजू, गोपाल, राहुल, अनूज, गोलू, निखिल, मोनू, भोलू …..