LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
तीन हज़ार रूपए का इनामी बदमाश गिरफ़्तार

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी. भिवाड़ी के जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी ने तीन हज़ार रूपए का इनामी बदमाश मुबीन को गिरफ़्तार किया गया। भिवाड़ी डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की थाना भिवाडी फेज तृतीय से 3000 रूपये का ईनामी बदमाश मुबीन पुत्र जाकिर जाति मेव उम्र 32 साल निवासी धौज थाना धोज जिला फरिदाबाद हरियाणा भिवाडी आया हुआ है आदि सूचना पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ईनामी बदमाश मुबीन को मुकदम चौक भिवाडी से बापर्दा गिरफ्तार किया गया।