LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
*जनपद उन्नाव में अपराधियों के हौसले और बुलंद बीच चौराहे पर महिला के मारी गोली*
*पूरा मामला पूरा मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र जनपद उन्नाव का बताया जा रहा है*

रिपोर्टर अंकित कुमार
योगी सरकार लाख वादे अपराधियों पर अंकुश लगाने के करले परंतु अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने का मामला जनपद उन्नाव में रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीच सड़क पर अपराधी ने महिला पर तमंचे से कर दिया फायर महिला के लगी गोली तत्काल पुलिस को दी गई सूचना घटना पर पहुंची पुलिस महिला को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल लाया गया
*उन्नाव* थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत संत मीताशाह बाबा समाधि स्थल पर दर्शन करने आयी महिला पर उसी के भांजे द्वारा फायर कर दिया गया। महिला को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल से हैलट हॉस्पिटल कानपुर नगर रेफर किया गया है तथा अभियुक्त को मय तमंचा गिरफ्तार कर लिया गया है।